श्री वाकपतिपीठ श्री गोवर्धननाथजी की हवेली, पानीटांकी रोड, कारेलीबाग में बिराजमान श्री नागदमन श्रीनाथजी श्री बालकृष्ण प्रभु एवं समस्त भगवत स्वरूपों के सुखार्थ आम्र उत्सव मनोरथ ।
क्रांतद्रष्टा दार्शनिक जगद्गुरु श्री वल्लभाचार्य जी पर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में पु.पा.गो.108 श्री मथुरेश्वर जी महाराज श्री ध्वारा सत्राध्यक्ष के रूप में आशीर्वचन शत्र में वचनामृत हुए। आयोजन: आंतरराष्ट्रिय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद - गुजरात
गोस्वामीश्री मथुरेश्वरजी अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए, 82 साल की उम्र में भी 23/04/2019 को कारेलीबाग स्थित पॉलिंग बूथ पर मतदान हेतु पधारे आपके साथ गोस्वामीश्री योगेश्वर कुमार महोदय श्री भी पधारे और उन्होंने भी मतदान किया|
अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु श्रीमद वल्लभाचार्य संप्रदाय आचार्य वर्य श्री वाकपति पीठाधीश पूज्यपाद श्रीमद गो. श्री १०८ श्री मथुरेश्वर जी महाराज श्री का 82 वा मंगल जन्मदिन उत्सव |